खराब रही राजधानी लखनऊ की हवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी का वायु प्रदूषण लगातार तीसरे दिन देश में सबसे ऊपर होते-होते रह गया। मंगलवार को वायु गुणवत्ता में 33 प्वाइंट का सुधार भी आया है। इससे पहले शहर का AQI कई बार 400 को पार कर चुका है लेकिन अन्य शहरों में बहुत अधिक प्रदूषण होने के कारण लखनऊ देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर नहीं बना है।
जिम्मेदार विभाग के अफसरों के द्वारा जो भी प्रयास किये गए उससे अभी तक कोई खास असर नहीं पड़ा है। हवा की गति में कमी आने से पीएम 2.5 की मात्रा में बढ़ोतरी हो गयी है। राजधानी की वायु गुणवत्ता 374 है जो कि वायु प्रदूषण के मानकों में अत्यंत खराब श्रेणी मे माना जाता है।
रविवार को लखनऊ का AQI 407 तक पहुंच गया था। सोमवार को 28 प्वाइंट के सुधार के साथ एक्यूआई 380 पर आ गया है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता में छह प्वाइंट का सुधार आया और एक्यूआई 375 पर आ गया। शहर में तालकटोरा क्षेत्र का एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।