उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोहरे के साथ कई जगह हुई बूंदाबादी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मौसम बदलने के साथ ही साथ लखनऊ में वायु गुणवत्ता का भी बुरा हाल चल रहा है। शुक्रवार सुबह लखनऊ के कई क्षेत्रों में बूंदाबादी हुई, ज‍िससे ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार गुरुवार की सुबह लखनऊ के आसपास इलाकों में हुई बूंदाबांदी ने सिहरन बढ़ा दी है। शुक्रवार की सुबह 9:45 तक लखनऊ का एंबिएंट वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 244 रहा। गुरुवार देर शाम तक भी एक्यूआइ 241 रहा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआइ का यह स्तर ‘खराब’ की श्रेणी में है।

Uttar Pradesh Weather Update: गुरूवार को लखनऊ का एक्यूआई रहा 241।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार गुरुवार को मौसम प्रदेश में मुख्यता साफ रहेगा लेकिन मध्य यूपी में लखनऊ और आसपास के जिलों में बादल बने रहेंगे। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह हरदोई, लखनऊ, कानपुर एयरफोर्स के साथ पश्चिमी यूपी में झांसी, उरई और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही आसार हैं कि दिन में तापमान गिरेगा और बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मौसम साफ रहेगा।

Related Articles

Back to top button