कोरोना संक्रमण को रोकने में सहालग बनी चुनौती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दीपावली और छठ पर्व तो किसी तरीके से निपट गया, लेकिन अब सहालग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार की ओर से भले ही शादी ब्याह के कार्यक्रमों में अतिथियों की संख्या 100 तक सीमित कर दी गई हो, लेकिन इतने लोगों के बीच भी संक्रमण की आशंका रहेगी। ऐसे में संक्रमण पर काबू पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान नहीं होगा। विभिन्न आयोजनों में संख्या सीमित किए जाने के बाद भी भीड़ पर काबू पाना मुश्किल होगा।
सहालग तेज होने की वजह से कभी-कभी एक ही दिन में 500 से भी अधिक कार्यक्रम हो सकते हैं। ऐसे में विभिन्न जगहों पर कुल मिलाकर भीड़ की संख्या 50 हजार के आस पास हो जाएगी। इस स्थिति में संक्रमण को रोकना बेहद मुश्किल होगा। विशेषज्ञों के अनुसार दीपावली और छठ पूजा की तरह ही स्वास्थ्य विभाग को ऐसे कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार करनी होगी। ताकि वहीं पर संदिग्ध लोगों के एंटीजन टेस्ट किए जा सकें। अगर इस दौरान कोई पॉजिटिव आता है तो उसे कार्यक्रम से अलग करके संक्रमण को काफी हद तक रोकने में सफलता पाई जा सकती है। मगर इन कार्यक्रमों की जानकारी जुटाना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान काम नहीं होगा। जब तक प्रशासन कोई ऐसी व्यवस्था नहीं बनाता है कि हर कार्यक्रम उसकी जानकारी में हो तब तक टीम वहां नहीं पहुंच पाएगी।