उत्तर प्रदेशराज्य
वार्ता के लिए न बुलाए जाने से नाराज शिक्षामित्र
स्वतंत्रदेश , लखनऊलखनऊ के ईको गार्डेन में समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर रैली कर रहे हजारों शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार द्वारा वार्ता के लिए न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और विधानसभा कूच की चेतावनी दी है।शिक्षामित्र नियमितीकरण और समान वेतन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं।
ईको गार्डेन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रैली में सपा नेता रामगोविंद चौधरी पहुंचे।उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में सपा के समर्थन से सरकार बनी तो शिक्षामित्रों का बिल संसद में लाकर पास कराया जाएगा। सरकार शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर रही है। शिक्षामित्र लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दें।