आज रिवीजन याचिका पर होगी सुनवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में प्रतिवादी शाही ईदगाह प्रबंधन समिति की दलीलों व आपत्ति पर गुरुवार को जिला जज यशवंत मिश्रा की अदालत में सुनवाई होगी। 18 जनवरी को हुई सुनवाई में शाही ईदगाह ने याचिका को गलत बताया था और कहा था कि इस केस में अपील नहीं बल्कि रिवीजन दाखिल होना चाहिए।
समझौते को निरस्त करने की मांग
याचिका में 12 अक्टूबर 1968 को श्री कृष्ण जन्म सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह के बीच समझौते का जिक्र करते हुए वाद संख्या 43/1967 में दाखिल समझौते को विधिक अस्तित्वहीन बताया गया है।
इसका पैरोकार हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन व प्रतिवादी संख्या 3 कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिवक्ता महेश चंद्र चतुर्वेदी व चौथे प्रतिवादी मुकेश खंडेलवाल, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्था के वकील ने विरोध किया था।
सिविल जज के यहां से खारिज हुई थी याचिका
दरअसल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में श्रीकृष्ण विराजमान व लखनऊ निवासी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री समेत 8 वादियों ने 25 सितंबर 2020 को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दायर किया था। यहां से 30 सितंबर को वाद खारिज होने के बाद वादी पक्ष ने जिला अदालत की शरण ली थी।