मुख्यमंत्री योगी का तीन दिन का दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम से गोरखपुर के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ शनिवार को विधान परिषद के चुनाव में मतदान करेंगे। दस अप्रैल को गोरखपुर में कन्याओं का पूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले इसी हफ्ते में सोमवार को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती पीएसी तथा सिविल पुलिस के सिपाहियों से मुलाकात कर उनके साहस की सराहना की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में करीब तीन बजे लखनऊ से रवाना होने के बाद शाम को चार बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह भटहट के पिपरी में निर्माणधीन आयुष अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा में वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं।