उत्तर प्रदेशराज्य

बुलडोज़र ना चलाने पर गिरी गाज

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अवैध कब्जों पर बुलडोजर न चलाने पर नगर निगम के दो अधीक्षकों के ऊपर गाज गिरी है। वेतन कटौती के साथ ही जवाब भी मांगा गया है। अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने नगर निगम जोन एक के कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया है।

प्रवर्तन टीम में शामिल गैंगमैन को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है तो आरआर विभाग में तैनात कर अधीक्षक अजीत राय से भी स्पष्टीकरण मांगने के साथ एक दिन की वेतन कटौती करने को कहा गया है। क्रेन न मिलने से अवैध तरह से खड़े वाहनों पर कार्रवाई न होने की शिकायत भी कर्मचारियों ने की।

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय और पंकज सिंह के साथ हजरतगंज, कैसरबाग, अमीनाबाद व आसपास क्षेत्र का सुबह भ्रमण किया था। कैसरबाग में जगह-जगह कूड़ा व गंदगी पाई गई और नालियों में सिल्ट जमी थी। जगह-जगह गंदगी मिलने पर जोनल सेनेटरी अफसर नरेश बाबू से स्पष्टीकरण मांगा गया है तो कार्यदायी संस्था पर भी जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button