लखीमपुर में तेज रफ्तार बस ने मासूम को रौंदा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस ने मासूम को रौंद दिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। हादसा देख मौके पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस को घेरकर रोक लिया। गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
इलाके में तनाव , बस को लगाई आग
दरअसल, मामला शहर के गढ़ी रोड का है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने धीरू पुत्र विक्की निवासी गोकुलपुरी को रौंद दिया। पहले तो लोगों ने बस को घेरकर रोका। उसके बाद चालक को उतारकर जमकर पीटा। देखते ही देखते गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। आक्रोशित लोग जिलाधिकारी को बुलाने व गढ़ी रोड से बसों का संचालन रोकने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर मौके पर एडीएम और एएसपी पहुंचे। कड़ी मश्क्कत कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।