514 ग्राम सोना बरामद,एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल जारी है। कुछ दिन पहले सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर यात्री दुबई से लखनऊ ले आया था। बुधवार देर रात तस्कर सोने की फ़ायल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ ले आया। यहां कस्टम विभाग की टीम ने बैग से करीब 26 लाख का सोना बरामद किया।
ऐसे रखा गया था छुपाकर
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एयर इंडिया का विमान एआई-1930 बुधवार देर रात आया था। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने जब एक तस्कर के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फ़ायल मिली। काले रंग के ट्राली बैग में सोने की फ़ायल को फ़ोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्डबोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छुपा कर रखा गया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के कब्जे से बरामद सोने को जब्त कर कार्रवाई की ।