उत्तर प्रदेशराज्य

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए ASI ने कोर्ट से मांगा और वक्त

ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए ASI की ओर से तीन सप्ताह और समय देने की अपील की गई है। जिला जज की अदालत में लंच बाद सुनवाई होगी। बताते चलें कि एएसआइ को बीते 17 नवंबर को ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी लेकिन उनकी ओर से प्रार्थना पत्र देकर 15 दिन का और समय दिए जाने की मांग की गई थी।

जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश ने उन्हें दस दिन का समय और देते हुए 28 नवंबर को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। एएसआइ की ओर से कहा गया था कि ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं है। सर्वे में इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक के आंकड़ों को रिपोर्ट में शामिल करने में वक्त लग रहा है।

मस्जिद पक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि पहले ही एएसआइ को रिपोर्ट देने के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है, इसलिए और वक्त देना ठीक नहीं। हाई कोर्ट के आदेश पर एएसआइ की टीम ने पूरे ज्ञानवापी परिसर (सुप्रीम कोर्ट द्वारा सील किए गए वुजूखाने को छोड़ कर) का वैज्ञानिक विधि से सर्वे किया है।

Related Articles

Back to top button