उत्तर प्रदेशराज्य

पकड़ी गई लाखों की बिजली चोरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : महीनों तक बिजली चोरी की, पकड़े गए तो बिजली विभाग ने लाखों रुपये का असेसमेंट बना दिया। अब वह कागजों में दफन है और समय-समय पर ब्याज लगाकर राजस्व का आंकड़ा बढ़ा रहा है। चाहे मामला कुर्सी रोड स्थित निजी टाउन शिप का हो या फिर ठाकुरगंज के फ्लैटों में पकड़ी गई बिजली चोरी का। प्रवर्तन टीम विवेचना के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। वहीं बिजली चोरी करने वालों की सेहत पर कोई असर नहीं है। लाइन लॉस रोकने के लिए लेसा ने अपने सभी खंडों में खूब अभियान चलाया। हजारों बिजली चोर पकड़े गए, लेकिन असेसमेंट का पैसा जमा करने वालों का ग्राफ आठ से दस फीसद ही है।

रो हाउस में कटिया लगाकर हो रहा था निर्माण। एलडीए भी रही अंजान नहीं पास है नक्शा।

कुर्सी रोड स्थित मोहम्मद आजम खान के यहां विजिलेंस ने बिजली चोरी पकड़ी, यहां 39 किलोवॉट की बिजली चोरी पकड़ी गई। प्रथम दृष्टया अवर अभियंता अरविन्द कुमार व एसडीओ शैलेंद्र धूसिया को निलंबित कर दिया गया। दो दिन बाद शक्ति भवन की टीम ने यहां फिर चोरी पकड़ी। कई मकानों में सीधे कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई, उसने जुर्माने की राशि ढाई लाख जमा करके, इतीश्री कर ली। अधिशासी अभियंता बीकेटी एचपी मिश्रा के मतुाबिक बाइस लाख से अधिक का असेसमेंट बना था, लेकिन जमा नहीं ंहुआ। वहीं अभियंता जो इस बिजली चोरी में लिप्त नहीं थे, उन्हें भी बहाल नहीं किया गया। खासबात रही कि बिजली चोरी करने वाले ने रो हाउस बनवा रखे हैं, इनकी बिजली वर्तमान में कैसे चल रही है, इसको लेकर जांच की आश्यकता है। क्योंकि बिजली विभाग यहां नंगे तारों को हटवाकर सीधे एबीसी लगवा दी थी, जिससे चोरी न हो सके। वहीं एलडीए से इन मकानों को नक्शा भी अप्रूव नहीं है।

Related Articles

Back to top button