उत्तर प्रदेशराज्य
शयन आरती में शामिल हो रहे श्रद्धालु
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के साथ न केवल रामलला के दर्शन में आसानी हुई है, बल्कि श्रद्धालुओं को उनकी शयन आरती में भी शामिल होने का अवसर मिल रहा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रयोग के तौर पर शयन आरती के लिए 30 श्रद्धालुओं को पास जारी करना शुरू किया है।
ट्रस्ट कार्यालय से पास लेकर जाने के बाद दर्शनार्थियों को शयन आरती तक वैकल्पिक गर्भगृह के निकट रुकने का अवसर मिलता है। आने वाले दिनों में ट्रस्ट शयन आरती में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पास भी जारी करने की तैयारी कर रहा है। ट्रस्ट की यह कोशिश रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं को अधिकाधिक स्वायत्तता प्रदान करने की भावना के तहत है।