लोहे की कलछुल से गला दबाकर युवती की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : थानाक्षेत्र के कुर्मी बिजौली अठैसी गांव में शादी के पांच दिन पहले घर में सो रही युवती की लोहे के कलछुल से गला दबाकर हत्या कर दी गई। मौके से युवती का फोन भी गायब मिला है। एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। डॉग स्क्वॉयड व फाॅरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्यों को संकलित किया गया। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताया जा रहा है।
गांव निवासी राम तीरथ की बेटी रोशनी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। देर रात अज्ञात लाेगों द्वारा बिस्तर से उठाकर बगल के कमरे में ले जाकर उसकी हत्याकर कर दी गई। गुरुवार की सुबह रोशनी की मां सुशीला ने भैंस का दूध निकालने के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। बगल के कमरे में जाकर देखा तो बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले के ऊपर एक लोहे की कलछुल रखी हुई थी।
एक दिसंबर को थी शादी
मृतका की शादी हनुमानगंज के रामपुर मझिलेगांव निवासी श्रवण वर्मा के साथ तय हुई थी। 20 नवंबर को वरक्षा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ था। एक दिसंबर को बरात आनी थी, जिसकी तैयारी में परिवारजन लगे हुए थे। सरल स्वभाव की रोशनी दो बहन एक भाइयों में सबसे बड़ी थी। घर का कार्य करने के साथ ही वह स्नातक कक्षा की छात्रा भी थी। मजदूरी कर बेटी की शादी का सपना संजो रहे राम तीरथ ने बताया कि होने वाले दामाद ने बेटी रोशनी को एंड्राइड फोन दे रखा था, जिसे हत्यारे उठा ले गए।
ससुराल पक्ष में भी पसरा सन्नाटा
भदैंया संसू के अनुसार रोशनी की हत्या से ससुरालपक्ष में भी सन्नाटा पसरा है। गांव निवासी वशिष्ठ धूमधाम से अपने बेटे की बरात ले जाने के लिए तैयारियाें में लगे हुए थे।