उत्तर प्रदेशराज्य

केजीएमयू में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, बेड पर ही हो जाएगा एक्स-रे

स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज-1 और फेज-2 में अब एक्स-रे के लिए मरीज को लेकर नहीं जाना पड़ेगा। बेड पर ही मरीज को एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। संस्थान में यह व्यवस्था शुरू हो गई है।केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीज और तीमारदारों की सहूलित को देखते हुए नई व्यवस्था शुरू की गई है। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को एक्स-रे के लिए ले जाते हुए देखा था। इस प्रक्रिया में मरीज और उनके तीमारदार दोनों को तकलीफ होती है। 

सुविधा देने की शुरुआत कर दी गई

इसको देखते हुए उन्होंने पोर्टेबल मशीन के माध्यम से एक्स-रे की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई थी। बजट से इस काम के लिए कुछ मशीन मंगाई गईं। जबकि कई मशीन पहले से ही मौजूद थीं। इनकी सहायता से मरीजों को बेड पर ही एक्स-रे की सुविधा देने की शुरुआत कर दी गई है। 

टेक्नीशियन खाली होने पर मरीज का एक्स-रे ले लेगा

तीमारदार को एक्स-रे कराने से पहले शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद बेड पर ही मरीज का एक्स-रे हो जाएगा। इससे मरीज को काफी सहूलियत रहेगी। एक्स-रे रूम से बाहर इंतजार करने के बजाय मरीज अपने बेड पर ही रहेगा। टेक्नीशियन खाली होने पर मरीज का एक्स-रे ले लेगा।

Related Articles

Back to top button