कानपुर में बारिश के पानी में डूब कर दो लोग की मौत
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में बिपरजॉय के गुजरने के बाद कई शहरों में भीषण बारिश का दौर जारी है। कानपुर में बारिश के पानी में दो युवकों के शव मिले हैं। आशंका है कि पानी में डूबकर दोनों की मौत हुई है। वहीं, झांसी में गुरुवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। यहां सुखनई नदी का जलस्तर बढ़ने से 30 गांवों से संपर्क टूट गया।
वहीं, आगरा, वाराणसी, लखनऊ में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मैनपुरी में पिछले 24 घंटे में 105 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।कानपुर में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। यहां 24 घंटे में 155 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गुरुवार को शहर में जूही खलवा अंडरपास का पानी उतरा तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जूही पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात अंडरपास में पानी भर गया था। सुबह बाइक और युवक का शव मिला है। युवक की पीठ पर जोमेटो का बैग था। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो सके। युवक के दाहिने हाथ पर चरन सिंह गुदा हुआ है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।