राष्ट्रीय

धारा 370 के कारण जम्मू में अलगाववाद था- योगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जम्मू-कश्मीर में बने गुपकार अलायंस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस नेतृत्व (सोनिया गांधी) को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस दिल्ली में कुछ और व जम्मू-कश्मीर में कुछ और बोलती है। जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस पार्टी का दोहरा रवैया है। कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व गुपकार समझौते पर अपनी राय स्पष्ट क्यों नहीं कर रहा है? इसका जवाब देश जानना चाहता है।

सीएम योगी ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर साधा निशाना।

सीएम योगी ने कहा कि, कांग्रेस प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर उन तत्वों को प्रेरित करती है, जो अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कांग्रेस का वही चेहरा सामने आया है। यद्यपि इसके लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है, जिसने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को छल से लागू करके जम्मू कश्मीर में न केवल अलगाववाद को बढ़ावा दिया, बल्कि पूरे देश में आतंकवाद को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। देश आभारी है पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह का, जिन्होंने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 व धारा 35 ए को खत्म करते हुए एक भारत व श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया।

श्रीनगर के गुपकार रोड पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला का घर है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के एक दिन पहले 4 अगस्त, 2019 को आठ स्थानीय दलों ने यहां बैठक की थी। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया था। उसे ही गुपकार डिक्लेरेशन कहा गया। गुपकार डिक्लेरेशन में आर्टिकल-370 और 35ए की बहाली के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा मांगा गया है। सहयोगी दलों के सबसे सीनियर नेता होने के नाते डॉ. फारूक अब्दुल्ला को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी एक वजह उनकी पार्टी का मजबूत कैडर होना भी है।

Related Articles

Back to top button