देश में कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की जांच से जुड़ी एक नई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए अब ऑन-डिमांड टेस्टिंग पेश किया है। इसके तहत बिना किसी पर्चे के लोग ऑन-डिमांड टेस्टिंग करा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ऐसे व्यक्ति जो अपनी कोरोना जांच कराना चाहते हैं और वे यात्रा कर रहे हैं तो वे ‘ऑन-डिमांड टेस्टिंग’ करा सकते हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जारी की गाइडलाइन
इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन व्यक्तियों के लिए ऑन-डिमांड परीक्षण की अनुमति दी गई जो खुद की जांच करने की इच्छा रखते हैं और उन लोगों के लिए जो किसी देश या राज्यों में प्रवेश के लिए कोरोना नेगेटिव टेस्ट की मांग करते हैं। कोविद -19 पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स द्वारा अनुशंसित परीक्षण रणनीति के लिए सलाहकार ने कहा कि राज्य सरकारें ऑन-डिमांड परीक्षण के लिए सरलीकृत तौर-तरीके तय कर सकती हैं।
एडवाइजरी में यह भी सुझाव दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन(containment zones) में रहे रहे 100 फीसद लोगों का परीक्षण तेजी से एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किया जाना चाहिए, खासकर उन शहरों में जहां संक्रमण का व्यापक प्रसार हुआ है। एजवाइजरी में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में नियमित निगरानी और प्रवेश बिंदुओं पर स्क्रीनिंग’ के तहत, सलाहकार ने सभी ज़ोम्पटिक उच्च-जोखिम वाले व्यक्तियों (65 से ऊपर के लोगों और सह-रुग्णताओं वाले लोगों) की टेस्टिंग की सिफारिश की है।
देश में रिकॉर्ड मामले आए सामने
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शनिवार (5 सितंबर 2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 432 मामले सामने आए और 1089 लोगों की मौत हो गई।