उत्तर प्रदेशजीवनशैली

आज बादलों की आवाजाही के बीच बौछारें तीन दिन ऐसा ही रहेगा..मौसम

उत्तर प्रदेश में कभी चटक धूप तो कभी बदली। कुछ ऐसा ही मौसम इन दिनों चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। राजधानी में भी बुधवार को बादलों की आवाजाही दिखाई दे रही है। कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ी। उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह अच्छी बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम है। बादलों की आवाजाही के साथ कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। लेकिन झमाझम बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं है। वातावरण में नमी है जिसके चलते जबरदस्त उमस महसूस की जा रही है ।

मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य के मुकाबले1.2 डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button