उत्तर प्रदेशराज्य
आइसीएसई व सीबीएसई ने तैयार किए प्रश्नपत्र पैटर्न व शेड्यूल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना काल से उबर रहे देश ने चरमरा चुके एजुकेशन को फिर से सामान्य बनाने किस दिशा में कदम बढ़ाये हैं। इसका ताजा उदाहरण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सप्ताह भर के भीतर उठाए गए कदम से अंदाजा लगाया जा सकता है।
सीबीएसई ने सप्ताह भर के भीतर परीक्षा प्रश्नपत्र पैटर्न से लेकर शेड्यूल तक जारी कर दिया है। ताकि बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों व शिक्षको को समय रहते तैयारी का मौका मिल सके। इसी तरह सीआईएसई द्वारा भी 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है, उम्मीद की जा रही है कि सीआईएसई की ओर से भी जल्द परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा।