उत्तर प्रदेशजीवनशैली

बदला सिस्टम ऑनलाइन हो रही पढ़ाई

यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। स्नातक और परास्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण देश कठिन दौर से गुजर रहा है। स्कूल कब से खुलेंगे इसे लेकर अभी एक राय नहीं बन पा रही है। शिक्षक और अभिभावक दोनों ही इसे लेकर परेशान हैं। ऐसे में बच्चे घर पर रहकर अपने कॅरियर के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं यूपी बोर्ड की साइट पर जाकर ऑनलाइन सिलेबस डाउनलोड करके आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। कहीं दिक्कत हो तो कॉलेज के शिक्षकों से टेलीफोनिक वार्ता कर अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं। 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यमों से प्रोफेशनल कोर्स के लिए ऑनलाइन जानकारी जुटा सकते हैं। अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर चुन सकते हैं और कंप्टीशन की तैयारी कर सकते हैं। पढ़ाई के साथ रोजगार के लिए आप घर बैठे क्या-क्या कर सकते हैं, पेश है

इस समय युवाओं को क्वालिटी इम्प्रूवमेंट करना चाहिए। यह समय उनके लिए सबसे अच्छा है। क्योंकि बदलते परिवेश में नौकरी पाने के बाद कोई हाथ पकड़ कर सिखाने वाला नहीं आएगा। नेट व अन्य तकनीक से संबंधित सारे काम खुद से करना होगा। यह कहना है पूर्व स्टेट कॅरियर काउंसलर डीके वर्मा का। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को यूट्यूब, नेट सफरिंग समेत अन्य टेक्निकल बिंदुओं पर खुद को एक्सपर्ट बना लेना चाहिए। इसके लिए शार्ट टर्म कोर्स हर शहर में चलते हैं। इसके अलावा आप अपने किसी एक्सपर्ट, सगे संबंधी की भी मदद ले सकते हैं। बच्चों को बदलते समय में नई टेक्नोलॉजी की ओर जाना चाहिए, जहां कॅरियर की अधिक संभावना हो, जो नई फील्ड के जॉब्स हों उनपर ध्यान देना चाहिए। प्राय: देखा जाता है कि बच्चे कम्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मेडिकल की ओर भागते हैं। यह पारिवारिक दबाव के कारण अथवा अन्य फील्ड्स के बारे में जानकारी न होने के कारण हो सकता है।

Related Articles

Back to top button