सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या; आभूषण और नकदी से भरे बैग को लूटकर फरार हुए बदमाश
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बदमाशों ने रविवार की शाम सराफा व्यापारी जीतपाल मौर्या से चार लाख के जेवरात और नकदी लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर मौर्या की हत्या कर दी। ये वारदात थरियांव थाना क्षेत्र के चकीवा चौराहे के पास की है। लूट व हत्या की जानकारी पाकर एसपी प्रशांत वर्मा व एएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास नाकेबंदी करते हुए पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया है।
मलांव के रहने वाले जीतपाल मौर्या (45 साल) की चकीवा चौराहे पर सराफा की दुकान है। शाम करीब सात बजे वे जेवरात से भरा बैग लेकर दुकान बंद करने के बाद साइकिल से घर जा रहे थे। लेकिन, मलांव पहुंचते ही बदमाशों ने जीतपाल को गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आवास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर घायल जीतपाल को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र रामू मौर्या ने बताया कि बैग में 40 ग्राम सोना, तीन किलो चांदी व 47 हजार रुपए नकदी थी। वहीं, पुलिस ने इसे रंजिश में हत्या करार दे रही है। पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा।