ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बचाव में 90% तक कारगर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : भारत स्थित पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित अपने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में कारगर है। इस वैक्सीन की आधी खुराक संक्रमण से बचाव में 70 फीसद और पूरी खुराक 90 फीसद कारगर है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया, ‘कोविड-19 वैक्सीन से जंग में अहम पड़ाव पर अगला कदम रखा है।
इस वैक्सीन की आधी खुराक जिन वॉलंटियरों को दी गई थी, उन्हें जब पूरी खुराक दी गई, तब इस वैक्सीन का प्रभाव 90 फीसद तक सामने आया। फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना दोनों ही वैक्सीन के लिए इस माह की शुरुआत में बताया गया था कि ये दोनों ही वैक्सीन 95 फीसद तक संक्रमण से बचाव में कारगर हैं।

अंतरिम डाटा से पता चला है कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन 70.4 फीसद प्रभावी है और इसके दो डोज से पता चला कि यह महामारी से लड़ने में 90 फीसद तक प्रभावी है। अपने तीसरे चरण के ट्रायल के बाद ऑक्सफोर्ड ने बताया कि इसका कैंडिडेट वैक्सीन कोविड-19से लड़ने में सक्षम है और उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराता है।