रायबरेली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के रायबरेली के निराला नगर में मंगलवार की रात एक युवक घर के पास मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, निराला नगर निवासी राजीव शंकर मिश्र मंगलवार के देर शाम किसी काम से घर से निकले थे। रात करीब 12:00 बजे वह घर के पास ही मरणासन्न मिले। परिवारजनों ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। रात में ही उनकी मौत हो गई। पहले सौरभ निगम और शोभित श्रीवास्तव के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई, जिसमें रात में मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। युवक की मौत होने के बाद अब मुकदमा गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि राजीव ने रात में अपने दोस्तों के साथ नशा किया। नशा ज्यादा हो जाने के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया। उसके साथियों ने ही उसे ई-रिक्शा से घर तक छोड़ा। दोनों आरोपित फिलहाल यही बता रहे हैं। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।