उत्तर प्रदेशराज्य

दीपावली के लिए लखनऊ के सवा सौ उपकेंद्र तैयार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : दीपावली में बिजली का अहम रोल होता है, ऐसे में बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। उन्नीस जिलों के साथ ही लेसा मुख्य रूप से ट्रांस गोमती व सिस गोमती के मुख्य अभियंताओं के जिम्मे छोड़ा गया है। सभी सर्किल के अधीक्षण अभियंता भी शुक्रवार से लेकर सोमवार तक विशेष रूप से मानीटरिंग करेंगे। वहीं, शहर व ग्रामीण के सवा सौ उपकेंद्र पर डयूटी रोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं। यहां अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता जहां अपने उपकेंद्रों की आपूर्ति देखेंगे। हर साल की तरह इस साल भी बिजली विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले संविदा कर्मी चौबीस घंटे तीन पालियों में तैनात रहेंगे।

अभियंता व संविदा कर्मियों की टीम रहेंगी तैयार। नाइट गैंग को भी लेसा ने सतर्क रहने के दिए निर्देश।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी एक सप्ताह  पहले ही कर ली गई थी। ट्रांसफार्मर की लोड बैलेंसिंग के साथ ही ट्राली ट्रांसफार्मर भी अतिरिक्त तैनात रखे गए हैं। वहीं, कार्यशाला में ट्रांसफार्मर की  पूरी खेप अतिरिक्त रखी है।

1912 पर करे बिजली जाने की शिकायत 

बिजली जाने की शिकायत कोई भी उपभोक्ता 1912 पर सीधे कर सकता है। यह कॉल सेंटर बिजली विभाग का पूर्व की भांति तीनों में पालियों में खुल रहेगा। यहां बिजली से संबंधित कोई भी जानकारी उपभोक्ता ले सकता है। मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि उपभोक्ता लोड बढ़वाने, बिजली कनेक्शन लेने, नाम परिवर्तन, कनेक्शन कटवाने सहित बिजली से जुड़ी जानकारी 1912 पर फोन करके ले सकता है।

Related Articles

Back to top button