उत्तर प्रदेशलखनऊ

पांच दिन बदली रहेगी प्रमुख इलाकों की यातायात व्यवस्था

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :धनतेरस, दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज तक शहर के प्रमुख इलाकों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था गुरुवार से 16 नवंबर तक लागू रहेगी। इस दौरान हजरतगंज, गोमतीनगर, अलीगंज, चौक, अमीनाबाद, भूतनाथ समेत अन्य बाजारों में खरीदारी को जाने वाले लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें। सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन से ट्रैफिक पुलिस उठवाकर चालकों से जुर्माना वसूलेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।

डायवर्जन व्यवस्था गुरुवार से 16 नवंबर तक लागू रहेगी।हजरतगंज गोमतीनगर अलीगंज चौक अमीनाबाद भूतनाथ समेत अन्य बाजारों में खरीदारी को जाने वाले लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें।

चौक क्षेत्र की यातायात व्यवस्था

हैदरगंज सआदतगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा, आटो, टेंपो नक्खास तिराहे से नादान महल रोड को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल क्रास से शाहमीना तिराहे को जाएंगे।

महानगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था

  • पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट को जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट से दाहिने नीलगिरी चौराहे के रास्ते जाएंगे।
  • कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से वाहन भूतनाथ मार्केट की ओर नहीं जाएंगे।
  • गोमतीनगर क्षेत्र   – 
  • मनोज पांडेय चौराहे से बायें पत्रकार पुरम की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन दयाल पैराडाइज और हुसड़िया चौराहे के रास्ते जाएंगे।
  • हुसड़िया चौराहे से पत्रकार पुरम की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन दयाल पैराडाइज चौराहे के रास्ते जाएंगे।
  • आर्यन रेस्टोरेंट से वाहन नीलकंठ तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।
  •  हजरतगंज क्षेत्र
    • अटल चौक (हजरतगंज चौराहा) से जिलाधिकारी कार्यालय तक नो-स्टॉप जोन होगा। वाहनों का संचालन जारी रहेगा।
    • लीला सिनेमा रोड, बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से वाहन अल्का तिराहे के रास्ते हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन डनलप तिराहा, सहारागंज के रास्ते जा सकेंगे।
    • सिकंदरबाग से शाहनजफ रोड, सहारागंज मोड़ से बायें डनलप और बैंक ऑफ इंडिया, मेफेयर, सहारागंज मोड़ से चिरैयाझील के रास्ते वाहन जा सकेंगे।
    • परिवर्तन चौक से आने वाले वाहन केडी सिंह स्टेडियम मोड़ से चिरैयाझील के रास्ते सिकंदरबाग से होकर वाहन जा सकेंगे।
    • परिवर्तन चौक से हजरतगतंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से बांए सरोजनी नायडू पार्क की पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button