उत्तर प्रदेशराज्य

शाह के आफर पर जयंत चौधरी का आया जवाब

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं। मथुरा की एक जनसभा में उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा रालोद नेताओं पर डोरे डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्टी के एक सहयोगी को आफर दिया और कहा हेमा मालिनी बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी बाते चल रही हैं, लेकिन भाजपा को मुझसे कोई प्यार नहीं है। मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा। मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।

जयंत चौधरी का आया जवाब

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह के बीते दिनों के बयान ‘जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है’ पर बिना किसी का नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि वे हमें बुला रहे हैं, हम इतने सस्ते नहीं हैं। अपना ईमान नहीं बेचेंगे। रालोद प्रमुख ने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों की मौत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना को लेकर सत्तारूढ़ भगवा पार्टी पर भी निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में किसानों के रुख पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की भी नजरें लगी हैं।

Related Articles

Back to top button