उत्तर प्रदेशराज्य
तालाब के किनारे बरामद हुआ युवक का शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला इलाके के सोहरिया गांव निवासी सर्वेश का शव गुरुवार को गांव के बाहर तालाब के किनारे बरामद हुआ है। मृतक घर से खेत देखने के लिए निकला था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना को लेकर मृतक के पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। एसओ रामपुर कला का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।