राजनीति

सपा प्रत्याशी बोले, चुनाव हारा तो जिम्मेदार होंगे जिलाध्यक्ष

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सोमवार दोपहर अचानक बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड के एमएलसी प्रत्याशी संजय मिश्रा पहुंच गए। उनके बोल सुनकर वहां मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ता हैरान हो गए। उन्होंने माइक संभालते ही कहा कि अगर मैं चुनाव हारा तो जिम्मेदार जिलाध्यक्ष होंगे। हालांकि फिर उन्होंने अपनी बात को संभाला और कहा, जीत और हार दोनों के लिए जिम्मेदार होंगे। बाद में जिलाध्यक्ष ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मेरा नाम क्यों लिया। हार की बात छोडि़ए, आपको जिताकर सदन में भेजा जाएगा। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के छह साल बाद आने का अंदरखाने विरोध भी किया। हालांकि नेताओं ने उन्हें चुनाव जिताने के लिए जुटने की बात कही। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि प्रत्याशी ने जीत-हार के लिए हमें जिम्मेदार कहा था, लेकिन हमने उनसे कहा कि हम उन्हें जिताकर सदन में भेजेंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व विधायक महिपाल ङ्क्षसह यादव, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सोमवार दोपहर अचानक बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड के एमएलसी प्रत्याशी संजय मिश्रा पहुंच गए।

प्रसपा की ताकत घटी, जिला महासचिव सपा में शामिल   

जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ताकत घटी है। सोमवार को प्रसपा के जिला महासचिव रहे राहुल कश्यप और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजवीर ङ्क्षसह यादव समेत कई पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने उन्हें पार्टी में ज्वाइन कराया। उनके साथ प्रधान दिनेश यादव, वेदराम, अक्षिता यादव, अजय यादव, संजय शास्त्री, सारिका, बसपा के प्रदीप सागर भी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी में नेताओं को जोडऩे का सिलसिला लगातार चलता रहेगा। सभी ने अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पुरुषोत्तम गंगवार, प्रमोद बिष्ट, रङ्क्षवद्र यादव, अरङ्क्षवद यादव, भारती चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button