ट्रंप ने कहा- अगर लीगल वोट गिने जाएं तो जीत मेरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की जंग अब आर-पार की जंग में तब्दील हो गई है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की नतीजा अब तक नहीं निकल पाया है। डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंच गए हैं। लेकिन नतीजा अब तक किसी एक के पक्ष में नहीं आया है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर लीगल वोट गिने जाएं तो चुनावों में उनकी जीत होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर चुनावों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर सिर्फ लीगल वोट गिना जाए तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा लेकिन गलत वोटों को गिना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोल एजेंटों को काउंटिंग सेंटर में एंट्री नहीं मिल रही है। पर्यवेक्षकों को किसी भी तरह से अपना काम करने की अनुमति नहीं दी गई थी और इसलिए इस अवधि के दौरान स्वीकार किए गए वोटों को अवैध वोटों के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट में अपील करते हुए लिखा कि अब सबकुछ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को तय करना चाहिए।