30 अस्पतालों में बनेगी एयर सप्रेशन यूनिट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर भराने का झंझट खत्म होगा। वह मशीन के जरिए हवा से ऑक्सीजन जुटाएंगे। इसके लिए जल्द ही अस्पतालों में एयर सप्रेशन यूनिट बनाई जाएगी। कोरोना काल में एकाएक ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई। वहीं ठंड में हृदय रोगी, सांस रोगियों की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में अक्सर आइसीयू के बेड फुल रहते हैं। वहीं अस्पतालों में बार-बार सिलेंडर भराने का झंझट बना रहता है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से अस्पतालों में एयर सप्रेशन यूनिट बनेंगी। इसमें लगा सर्किट वातावरण से सीधे हवा खींचेंगा। वहीं यूनिट में लगा ऑक्सीजन जनरेट हवा से ऑक्सीजन के अणु पृथक कर स्टोर कर लेगा। चैंबर में स्टोर ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए सीधे मरीज के बेड पर पहुंचेगी। ऐसे में अस्पतालों को निजी कंपनी से ऑक्सीजन सिलेंड भराने का झंझट खत्म होगा। अस्पतालों में 30 सप्रेशन यूनिट में 16 राज्य सरकार व 14 केंद्र सरकार की मदद से लगेंगी।

1500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने की क्षमता
प्रदेश के 10 अस्पतालों में यूनिट लगाने के नाम फाइनल हो गए हैं। इसमें लखनऊ के लोकबंधु व सिविल अस्पताल का चयन किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर टीबी अस्पताल, कानपुर नगर के कांशीराम संयुक्त अस्पताल, प्रयागराज टीबी अस्पताल, बरेली 300 बेड कोविड अस्पताल, वाराणसी पं. दीन दयाल हॉस्पिटल, गौतम बुद्ध नगर 240 बेड कोविड अस्पताल, सोनभद्र, अमेठी, अंबेडकर नगर के मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल पर मुहर लगा दी गई है।
केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से 30 अस्पताल में एयर सप्रेशन यूनिट लगेगी। इसमें ऑक्सीजन जनरेटर के जरिए हवा से ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता होगी।