सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, मलिहाबाद का आम अब इस ब्रांड के नाम से जाना जाएगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ जनता, किसानों व मजदूरों की मेहनत की कमाई को अंग्रेजों से बचाया था। ऐसे क्रांतिकारियों को नमन करते हुए दुनिया में अब मलिहाबाद का आम काकोरी ब्रांड के रूप में जाएगा।मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का समापन करते हुए कहा कि 100 पुरानी घटना वर्तमान पीढ़ी के लिए नई प्रेरणा है कि सभी क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्राण पण से जुट जाएं, देश को विकसित भारत बनाएं, राष्ट्र भक्ति को जन जन के हृदय में प्रतिष्ठित करें।
आपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने अपने सामर्थ्य का लोहा पूरी दुनिया मनवाया है। अब तिरंगे को घर घर में फहराकर विभाजनकारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वदेशी मंत्र को जीवन का ध्येय बनाने व सभी को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि स्वदेशी वस्त्र खरीदने पर आपका धन हस्तशिल्पियों व कारीगरों के हाथ में जाता है और धन देश के विकास में लगता है, जबकि विदेशी वस्त्र खरीदने की कीमत आतंकवाद के रूप में चुकानी पड़ती है।
अब पर्व व त्योहार की लंबी श्रृंखला शुरू हो रही है सभी स्वदेशी वस्तुओं को खरीदें, ताकि हमारा पैसा हमारे ही खिलाफ उपयोग न हो। गांधी जयंती पर खादी का वस्त्र जरूर खरीदें। मुख्यमंत्री ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों के परिवारीजनों को सम्मानित किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व मंत्री डा महेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक जय देवी, डा नीरज बोरा, योगेश शुक्ल आदि मौजूद रहे। संचालन आत्म प्रकाश मिश्र ने किया।