पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ( National Board of Examinations NBE) की ओर से आयोजित होने वाली नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 23 फरवरी, 2021 से शुरू होगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक दोपहर 3 बजे एक्टिव हो जाएगा। वहीं इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 15 मार्च , 2021 तक का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस दौरान तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं नीट पीजी (NEET PG 2021) प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के परिणाम 31 मई तक घोषित किए जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को मास्टर ऑफ सर्जरी, एमएस, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, एमडी और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।
नीट पीजी परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख- 15 मार्च, 2021
नीट पीजी परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख: 18 अप्रैल, 2021
नीट पीजी परीक्षा परिणाम: 31 मई तक
कौन कर सकता है आवेदन
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोविजलन या स्थायी MBBS डिग्री का प्रमाणपत्र होना चाहिए। उनके पास MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी किया गया एक रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने 30 जून को या उससे पहले एक साल की इंटर्नशिप पूरी कर ली होगी। बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तहत एक ऑटोनोमस बॉडी है। यह साल 1975 में स्थापित किया गया था। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।