मोहर्रम के दौरान रात्रि कर्फ्यू में छूट की मांग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद योगी सरकार ने यूपी में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए एक दिन के लिए नाइट कर्फ्यू में छूट दी थी। अब इसी को देखते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है। पत्र में मोहर्रम के दौरान रात्रि में होने वाली सभी मजलिसों शब्बेदारीयों के लिए कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है।
इसके अलावा ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने मोहर्रम के दौरान प्रदेश भर में निकलने वाले चेहलूम के जुलूस को निकालने की भी मांग की है।
यूपी में जारी है नाइट कर्फ्यू
बता दें कि यूपी में कोरोना महामारी के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि कृष्ण जन्माष्टमी के चलते बीते सोमवार को रात 10:00 बजे से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई थी। लेकिन अब बाकी राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को सख्त करने के आदेश दिए गये है।