उत्तर प्रदेशराज्य

बारिश के दौरान बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस पर गिरा पेड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊबाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हैदरगढ़-हरख मार्ग पर जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरख में राजा बाजार के पास तेज बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर अचानक गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरने से चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में मृतकों में शिक्षा मल्होत्रा (53) और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल सैल कुमारी और सुधीर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार के लिएभर्ती कराया गया।बस में करीब 40 यात्री सवार थे। पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई लेकिन मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button