उत्तर प्रदेशराज्य
सपा ने दिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया- योगी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी विधानसभा सत्र के 9वें दिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”हम विकास की बात करते हैं और आप जाति की। क्या उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी?”
उन्होंने कहा, ”राजू पाल की जब हत्या हुई, तब मारने वाले माफिया के संरक्षक कौन थे? कल सोशल मीडिया पर प्रयागराज की घटना की साजिशकर्ता की एक तस्वीर वायरल हुई। हाथ मिला रहे थे। पूरी कहानी बयां हो रही थी। आप उससे बच नहीं सकते। हर जिले में एक माफिया था। हमने माफियाओं की कमर तोड़ी।”
योगी ने कहा, ”कल नेता विरोधी दल ने जो कहा उन्हें उत्तर प्रदेश को पिछले पायदान पर धकेलने में अच्छा लग रहा था। हर समस्या के दो समाधान होते हैं- भाग लो या भाग लो..। नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है – ये है भाग लो..।”
- आप वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट तो नहीं दे पाए, हां वन डिस्ट्रकट वन माफिया जरूर कर लिया था।
- हम चाहते थे कि सब्स्टेनियल गोल पर चर्चा हो, लेकिन पिछली बार सपा ही गायब हो गई। केवल शिवपाल जी ही सदन मे रहे।
- पिछली सरकारों में कर चोरी होती थी। इसके बहुत सारे नमूने आपको मिलेंगे। कैग की रिपोर्ट जैसी कई रिपोर्ट हैं।
- ऐसे थोड़ी खरीद दे रहा है इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू। ये सब प्रदेश को लूट कर खरीदा गया।
- कहते थे जो नोएडा जाएगा वह सत्ता में वापस नहीं आएगा। मैंने कहा था मैं गया भी हूं और डंके की चोट पर वापस आऊंगा।
- कल सदन में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्र कवि दिनकर की कविता तो पढ़ नहीं पा रहे थे। खन्ना जी की कविता पर बोल रहे थे।