दर्दनाक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर अरखा गांव के निकट प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बेसहारा पशु से टकराकर पास से निकल रहे ट्रक में जा भिड़ी। तेज गति होने के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दरअसल, उत्तराखंड के पंतनगर, हादीपुर गांव निवासी तपेश्वर पुत्र देवकी, राम ज्ञान गुप्ता पुत्र विश्वनाथ व झारखंड बारहगढ लतिहर निवासी बबलू यादव पुत्र अनुरुद्ध सोमवार की देर रात प्रयागराज की तरफ से कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अरखा गांव के समीप कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क पार कर रहे बेसहारा पशु से टकरा गई।
सीएचसी पहुंचने से पहले ही मौत: सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल तीनों लोगों की सीएचसी पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों के पास एक मोबाइल फोन मिला है, जिसके जरिए उनके परिवारीजनों को सूचना दी गई है। ट्रक चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।