उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी से उत्तराखंड जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तराखंड में मंगलवार को बादल फटने से हरिद्वार जिले में पड़ने वाले मोतीचूर-हरिद्वार सेक्शन की सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई है। सिंगल लाइन के प्रभावित होने से रेलवे ने ट्रेनों को हरिद्वार के आगे निरस्त कर दिया है। ऋषिकेश और देहरादून जाने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। बचाव व राहत कार्य पूरा होने के बाद इस ट्रेन को रात दो बजे लखनऊ की ओर रवाना किया जाएगा।

इसी तरह ट्रेन 04317 लखनऊ-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल को हरिद्वार में निरस्त कर दिया गया। वापसी में ट्रेन 04318 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ स्पेशल को हरिद्वार से ही लखनऊ वापस रवाना किया गया।

ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान

झांसी इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें मंगलवार को फिर लेट हुईं। ट्रेन 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी इंटरसिटी मंगलवार को 5:45 घंटे की देरी से रवाना हुई। झांसी से आने वाली इंटरसिटी भी 4:15 घंटे, 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से आयी।एसी कोच से टपका पानी

ट्रेन 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की एसी प्रथम बोगी में सफर कर रहे यात्री मंगलवार को बेहाल हो गए। इस बोगी की छत से पानी टपकता रहा। इस कारण कई यात्रियों का सामान बिगड़ गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे से दर्ज करायी।

Related Articles

Back to top button