उत्तर प्रदेशराज्य

शहर के इस इलाके से होकर निकलेगा राम जन्म भूमि पथ

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन से होकर निकलेगा। निगम बंद पड़े बस अड्डे की .87 एकड़ भूमि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र को बेचेगा। परिवहन निगम निदेशक मंडल ने मंगलवार को निगम की भूमि बिक्री करने पर मुहर लगा दिया है। बैठक में आठ अन्य प्रस्तावों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुख्यालय सभागार में प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष परिवहन निगम एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुई। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर बनने के साथ ही जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए श्रीराम जन्मभूमि पथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया जाएगा।

रामनगरी में परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन की .87 एकड़ भूमि है, जहां से अब निगम की बसों का संचालन नहीं होता। उस भूखंड को तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बिक्रीकर हस्तांतरित करने पर बैठक में अनुमोदन दिया गया है।निदेशक मंडल ने परिवहन निगम के कौशांबी गाजियाबाद, गाजियाबाद का पुराना बस अड्डा, विभूतिखंड गोमतीनगर लखनऊ, सिविल लाइंस प्रयागराज व आगरा फोर्ट आगरा पांच बस स्टेशनों को पीपीपी माडल पर विकसित किया जाना है। इन्हें संवारने के अगले चरण के लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, पंखे, लाइट, पूछताछ केंद्र को दुरुस्त करने और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निगम कार्मिकों को प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव परिवहन, विशेष सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग, प्रतिनिधि वित्त एवं नियोजन, अपर परिवहन आयुक्त आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button