उत्तर प्रदेशराज्य

कार सीखने जा रही महिला की हादसे में मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद पथ पर शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत के मामले में रविवार को मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मृतका को प्रताणित कर हत्या का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मृतका का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में रविवार को परिजनों ने किया है। वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात लगभग साढ़े तीन बजे डायल 112 से शहीद पथ अंसल एपीआई टाउनशिप के सामने सड़क हादसे की सूचना मिली थी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शहीद पथ पर हादसे में गंभीर हालत में चोटिल महिला को अस्पताल भेजा था जहां उसकी मौत हो गई थी।जानकारी करने पर पता चला की मृतका के पति अनराज रिचि निवासी मराठा मेन्सन थाना आशियाना ने बताया था की वह अपनी पत्नी खुशबू सिशौदिया के साथ गाड़ी चला रहे थे इसी दौरान पत्नि ने खुद गाड़ी चलाने की बात कहते हुए नीचे उतर कर सीट बदलने लगी इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पत्नी को ठोकर मार दिया।जिससे यह हादसा हुआ।

दिल्ली निवासी मृतका के परिजनों को खुशबू की मौत की जानकारी होने पर रविवार सुबह मृतका के भाई आकाश सिशौदिया ने बहन की मौत के मामले में मृतका के पति रिचि अनुराग पिता राजकुमार सिंह, आरचि, अनीता राज व विकास कुमार सिंह पर बहन को मारने पीटने सहित दहेज के लिए लगातार प्रताणित करने व बहन की हत्या करने का मामला शुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button