तबादले में सीनियर से जूनियर हो गए कई डॉक्टर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर ही नहीं दूसरे संवर्ग के स्थानांतरण में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है। कई डॉक्टरों को प्रमोशन सूची में लेवल 2 से लेवल वन में कर दिया गया है। इसी तरह पैरामेडिकल, नर्सिंग सहित अन्य संवर्ग में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। महानिदेशालय में स्थानांतरण संबंधी शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के स्थानांतरण में हुई लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतापगढ़ में कार्यरत डॉ. राजेंद्र कुमार त्रिपाठी लेवल-2 में हैं। 16 जुलाई 2021 को इन्हें रायबरेली से प्रतापगढ़ भेजा गया। इस बार इन्हें लेवल-एक में दिखाते हुए प्रतापगढ़ से रायबरेली स्थानांतरित कर दिया गया है। अब वह इस गलती को सुधरवाने के लिए निदेशालय का चक्कर काट रहे हैं। इस तरह की करीब 10 शिकायतें आई हैं।