उत्तर प्रदेशराज्य

जल्द ही होगा परीक्षा की तारीखों का ऐलान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में लेखपाल के 8,085 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलानजल्द ही किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पिछले काफी समय से इसकी मुख्य परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।आयोग ने लेखपाल भर्ती के लिए सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन मांगे थे। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद यहउम्मीद जताई जा रही है की अगले कुछ दिनों के भीतर लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8,085 पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिएअभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, सामान्य ज्ञान, मैथ्स तथा ग्राम समाज एवं विकास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। साथही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button