उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के खतरे के बीच पहुंची केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ पहुंची। मेरठ मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय मंत्री ने 100 बेड वाली पीडियाट्रिक इन्सेंटिव केयर यूनिट फैसिलिटी सेँटर का अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री ने स्टाफ की तैयारी परखने के लिए अपने सामने एक मॉकड्रिल कराई। जिसमें उन्होंने मरीज के आने से भर्ती होने, इलाज शुरू करने का रिस्पॉन्स टाइम जांचा।

पीकू में रिस्पॉन्स टाइम चेक करने के साथ मेडिकल स्टाफ से बात करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
पीकू में रिस्पॉन्स टाइम चेक करने के साथ मेडिकल स्टाफ से बात करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

एलएलआरएम में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा सीएसआर के तहत एक 100 बेड का पीकू वार्ड तैयार कराया है। स्मृति ईरानी इसी वार्ड का शुभारंभ करने आई और 20 मिनट में वापस चली गईं। मंत्री ने यहां बच्चा वार्ड में मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन प्लांट को देखा। स्टाफ से कुछ सवाल पूछे और चली गईं। आयोजन में डॉक्टर्स फॉर यू के तहत एलजी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय चितकारा ने चिकित्सकों से कहा कि कोरोना की जंग सबको मिलकर लड़ना है। हर व्यक्ति मास्क पहने, दो गज की दूरी बनाए और सैनिटाइजेशन करे। बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर कराएं तभी हम खुद को और दूसरों को कोरोना से बचा पाएंगे।

Related Articles

Back to top button