उत्तर प्रदेशलखनऊ

अब प्रदेश में ऑटो, टैक्सी और ओला-उबर की गाड़ियों पर लिखा होगा ड्राइवर का नाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश के सभी जिलों में ई रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ओला उबर और रैपीडो चलने वालों को वाहन पर अपना नाम, आधार व मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने 15 दिन का समय दिया है। ऐसा न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था सबसे पहले लखनऊ में लागू किया जाएगा।राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने 26 मई को परिवहन विभाग को एक पत्र भेजा था। इसके बाद यह कवायद की जा रही है। विभाग ने यह व्यवस्था सबसे पहले लखनऊ में लागू करने का फैसला किया है। लखनऊ संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से सभी पंजीकृत चालकों को 15 दिन के अंदर अपने वाहन पर उक्त जानकारियां लिखने को कहा है। ये जानकारी वाहन में इस तरह प्रदर्शित की जाएगी, जो वाहन में सवार होने वाले यात्री को सामने से नजर आए। ऐसा नहीं करने वाले वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हाल के दिनों में ऑटो और ई रिक्शा में महिलाओं के साथ कई दुर्घटनाएं हुईं हैं। इसके मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विभान ने इस तरह का फैसला लिया है।



लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय का कहना है कि वाहन पर जब ड्राइवर का नाम, आधार व मोबाइल नंबर लिखा होगा, तो महिलाएं सफर करने में सुरक्षित महसूस करेंगी। जरूरत होने पर वह अपने मोबाइल फोन से वाहन में प्रदर्शित जानकारी को अपने परिजनों को भी भेज सकेंगी।

Related Articles

Back to top button