किसान पथ पर अनियंत्रित ट्रेलर पलटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बुधवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर पटल गया। ट्रेलर पलटने से परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, चालक चोटिल हो गया। ट्रेलर पलटने से वहां पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
चिनहट पुलिस के मुताबिक, पंजाब से पेपर के रोल लादकर गुवाहाटी जा रहा ट्रेलर किसान पथ पर गोयल कालेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 19 वर्षीय परिचालक लव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
चालक के झपकी आने से हुआ हादसा
चालक के नींद की झपकी आने से हादसा होने की बात सामने आ रही है। राहगीरों के मुताबिक अचानक ट्रेलर सड़क पर लहराने के बाद परिचालक की सीट की तरफ सड़क किनारे पलट गया। उस दौरान सड़क किनारे किसी वाहन या राहगीर के न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।