उत्तर प्रदेशराज्य

जंतर मंतर पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विपक्ष ने पेगासस जासूसी प्रकरण, पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त और कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग को जारी रखने का फैसला लिया है। इस क्रम में शुक्रवार को राहुल गांधी समेत तमाम  विपक्षी दलों के नेता बस से जंंतर मंतर पहुंचे और किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर नारेबाजी की।

जंतर मंतर पर पहुंच किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता नारे लगा रहे हैं।

आज सुबह बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने जंतर मंतर पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की भी बात कही थी। ये सभी नेता किसानों के समर्थन में संसद से जंतर मंतर तक पैदल जाने का फैसला लिया था। बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे के कार्यालय में यह बैठक हुई।

राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग से गायब आम आदमी पार्टी समेत 14 दलों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। सदन में विपक्ष की मांग को न मानने का आरोप सरकार पर लगाया गया है। गुरुवार को खड्गे ने सरकार पर आरोप लगाया था और कहा था कि मुद्दों को सरकार नहीं सुलझा रही है और केवल विधेयकों को पारित करवा रही है। उन्होंने कहा कि पेगासस मामले पर विपक्ष चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘अभी चर्चा करें हम तैयार हैं।’

Related Articles

Back to top button