एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 2 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं । रविवार देर रात लखनऊ के गोसांईगंज इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक नगराम इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि नगराम के करोरवा गांव के रहने वाले शुभम साहू (23) और रंजीत वर्मा (25) लखनऊ में प्लंबरिंग का काम करते थे। रविवार देर रात अपना काम खत्म करके दोनों युवक स्कूटी से घर लौट रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद भाग निकले कार सवार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज़ थी। हादसे के बाद कारसवार मौके पर ही कार को छोड़कर भाग निकले । हादसे की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर पड़े थे । पुलिस दोनों को फौरन ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने स्कूटी में टक्कर मारने वाली बनारस नंबर की कार को अपने कब्जे में ले लिया है।