उत्तर प्रदेशराज्य

जी- 20 के कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जी- 20 की तैयारियों को लेकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रोशन जैकब ने मंगलवार को अर्जुनगंज के अहिमामऊ अंडरपास के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम,लोक निर्माण विभाग , लेसा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मरम्मत के कराए जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराया जाए। सड़क पर रखे हुए डिवाइडर की तत्काल पेंटिंग कराली जाए। उन्होंने लेसा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बचे अव्यवस्थित बिजली के पोल है और उनकी शिफ्टिंग नहीं हुई है उन्हें तत्काल आज ही करा लिया जाए। बचे हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर को कवर कराए। लेसा का काम अभी काफी धीमे चल रहा है। इसको लेकर पहले भी इंजीनियरों को फटकार लग गई है।

एक दिन में डेंट पेंट होना चाहिए

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के बचे पोलो के डेंट-पेंट मंगलवार को हो जाना चाहिए। यहां पर चल रहे संपूर्ण कार्य को ससमय पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर लगे झाड़ियों की कटाई-छटाई , यहां पर लगे हुए अवैध होल्डिंग तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button