Uncategorized

पटरी पर लोहे का होर्डिंग रख हमसफर एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश

स्वतंत्रदेश,लखनऊमल्हौर में रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे का एंगल रख दिया। सोमवार तड़के 3:40 बजे आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (12572) के लोको पायलट की नजर पटरी पर पड़ी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की।इसके बाद भी लोहे का एंगल इंजन से टकरा गया। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट ने एंगल को पटरी से हटाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत लोहे के एंगल को पटरी पर रखा गया था।लोको पायलट की सूचना पर रेलकर्मी राजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। दिलकुशा मल्हौर डाउन लाइन के किनारे उन्हें लोहे के एंगल से बना होर्डिंग नुमा ढांचा मिला।

Related Articles

Back to top button