उत्तर प्रदेशराज्य

 उत्तर प्रदेश ने दिया 1600 करोड़ रुपये का झटका

स्वतंत्रदेश ,लखनऊतुर्किये-अजरबैजान को पाकिस्तान के समर्थन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इन देशों के साथ व्यापार का बहिष्कार करके यूपी से दोनों देशों को करीब 1600 करोड़ रुपये का झटका लगेगा। यहां से आने वाले उत्पादों के सौदे निरस्त कर दिए गए हैं। यूपी में तुर्किये के सेब, सूखे मेवे, कालीन, सिल्क, लिनेन व खास मसालों का करीब 1000 करोड़ रुपये का बाजार है। वहीं, अजरबैजान की चाय-काफी और सिरेमिक का बाजार यूपी है।यूपी में तुर्किये के सेब, सूखे मेवे, कालीन, सिल्क, लिनेन व खास मसालों का करीब 1000 करोड़ रुपये का बाजार है। वहीं, अजरबैजान की चाय-काफी और सिरेमिक का बाजार यूपी है।पिछले तीन दिन में ही 150 करोड़ से ज्यादा के आॅर्डर रोके जा चुके हैं।  कानपुर के थोक मसाला कारोबारी विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि इन देशों से आने वाले खाद्य उत्पादों की उच्च वर्ग में मांग ज्यादा है। लेकिन अब दिए गए आर्डर निरस्त किए जा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button