लखनऊ से उड़ान भरना होगा मुश्किल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूजर डवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इससे लखनऊ से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया पहली जुलाई से महंगा हो जाएगा। यह फीस तीन साल तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी। इस वर्ष घरेलू उड़ानों के टिकट 750 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1350 रुपये बढ़ेंगे। अगले साल घरेलू उड़ानों के टिकट 850 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1400 रुपये महंगे होंगे। वर्ष 2025 में घरेलू उड़ानों के टिकट 950 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1480 रुपये महंगे हो जाएंगे।
अमौसी एयरपोर्ट की कमान अडाणी समूह के पास है। फरवरी में एयरपोर्ट विकास के लिए फंड जुटाने के बाबत रेगुलेटरी अथॉरिटी को यूडीएफ चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। यह टिकट में शामिल होता है, जिससे एयरपोर्ट पर विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाता है। मंथन के बाद प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई। इससे पहली जुलाई से एयर टिकट महंगे हो जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली की उड़ानें अभी औसतन तीन से चार हजार रुपये में मिल रही हैं। पहली जुलाई के बाद इनके टिकट पांच से छह हजार रुपये तक में बिक रहे हैं। ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें भी 1350 रुपये महंगी हो जाएंगी। हालांकि, पहले से टिकट बुक करवाने वालों के संबंध में अभी कोई आदेश नहीं आया है।